
सियार ने चार को किया जख्मी तो सीएचसी पहुंचे वही इलाज जारी कर घर को चले गए।
बुधवार को खेत की रखवाली व मवेशी का चारा लेने के लिए एक
महिला व बुर्जग व्यक्ति एवं किशोरी को सियार के हमले का शिकार हुए।
साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गई भूपतिपुर गांव के बाहर
सीएचओ को भी निशाना बना काट लिया जहां सीएचसी में चारों घायलों का उपचार किया गया।
पुरवा उन्नाव
श्रीपाल संवाददाता पुरवा की रिपोर्ट