
उपजिलाधिकारी रनवीर सिंह ने बुधवार को मंडी समिति का निरीक्षण किया निरीक्षण में कमियां मिलने पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जताई मंडी समिति में पानी पीने के लिए लगा आरो खराब मिलने पर एस डी एम ने तीन दिन के अन्दर आरोप को ठीक कराने का सचिव को निर्देश दिए एस डी एम पुरवा को मंडी समिति के मुख्य गेट की सड़क व नाली क्षतिग्रस्त मिली जिस पर एस डी एम ने सचिव से निर्माण न करायें जानें के कारणों की जानकारी ली मंडी समिति के सचिव अनुराग सक्सेना ने बताया कि क्षतिग्रस्त मार्ग व नालियों के लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जा चुका है बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा और यह भी निर्देश दिए कि किसी भी व्यापारी के को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए
श्रीपाल संवाददाता पुरवा