![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-11-at-4.20.38-PM-1024x1365.jpeg)
पुरवा उन्नाव। पुरवा थाना प्रभारी की कुर्सी पर कुंवर बहादुर सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया चार्ज संभालते ही बताया कि जनता की हर समस्या का निस्तारण समय से पूरा कराने का प्रयास करूंगा और साथ ही कहा कि अपराधों और अपराधियों पर नियन्त्रण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी इसके पहले मीडिया सेल उन्नाव में कार्यरत थे ये मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं इन्होंने बताया कि हर पीड़ित व्यक्ति के साथ न्याय होगा श्रीपाल संवाददाता पुरवा