पुरवा थाना क्षेत्र के गांव बैगाव के सुनील पुत्र कमलेश वर्मा का आम की बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका शव मिला….
आपको बताते चलें कि बैगाव के रहने वाले सुनील पुत्र कमलेश वर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष बीती रात को अज्ञात फोन आने पर घर से निकला था काफी देर तक न आने पर पिता ने पता लगाया नहीं मिलने पर आज सुबह कमलेश वर्मा अपने खेतों की तरफ़ गया तो देखा कि सुनील आम के पेड़ की डाली में रस्सी के सहारे फांसी पर लटका देखा तो चिल्लाने लगा ख़बर सुनकर सुनील की मां और भाई दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे पूछने पर सुनील के पिता ने बताया कि सुनील की शादी पिछले 2 मार्च को हुईं थी इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया मृतक पांच भाई और एक बहन है मृतक भाईयों में सबसे बड़ा था सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से जांच कर शव अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु उन्नाव जिला अस्पताल भेजा मृतक के माता-पिता और भाई बहिन और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है अब देखना यह है कि मृतक ने स्वयं फांसी लगाईं कि नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा