लखनऊ। मोहनलालगंज के बरवलिया व कुशमौरा गांव में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित कर ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी। कुसमौरा में 180 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रमों में मंडल अध्यक्ष निगोहां दीपू बाजपेई, अंजनी शुक्ला, एससी मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री हंसराज रावत, प्रधान प्रतिनिधि दीपक कुमार, प्रधान बरवालिया त्रिवेणी प्रसाद, बीडीसी मनोज कश्यप व प्रभु दयाल, वीरेंद्र अवस्थी, श्रीधर अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद साहू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।