![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/01/road-accident_1703426551.jpeg)
लखनऊ। निगोहां में रविवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि साथी गम्भीर रूप से घायल होगया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्जकर जांच में जुट गयी हैं। रायबरेली के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के कसरावा गांव निवासी रामू (35) रविवार रात करीब 11 बजे अपने साथी मुकेश के साथ बाइक से अपने घर से लखनऊ आ रहे थे। जैसे ही बाइक से निगोहां कस्बे में पहुंचे ही थे कि तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को सीएचसी लेकर गयी। जहां डाक्टर ने रामू को मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक रामू की पत्नी राधिका की तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।