![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/11/Tv18NEWSE29C92EFB88FF09F968BEFB88FF09F968AEFB88F20230509_210958-28.jpg)
मोहनलालगंज। निगोहां क्षेत्र के रामदासपुर निवासी गुरू प्रसाद ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते गुरूवार की रात को बेटा चेतराम निगोहां से घर आ रहा था तभी रास्ते में गांव के शराब के नशे में धुत हरिकेश रावत,मनोज,अनुज,राजू के साथ मिलकर गाली-गालौज करते हुये लाठी डंडो से बेटे चेतराम की बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।बेटे की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।