लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर निवासी माधुरी देवी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसकी बेटी कंचन (20वर्ष) बीते गुरूवार की सुबह सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी।काफी खोजबीन के बाद भी लापता बेटी का पता नही चल सका है। पुलिस से की गयी शिकायत में पीड़िता ने मोहनलालगंज के जबरौली निवासी बब्लू उर्फ देवकुमार पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप भी लगाया है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लापता बेटी कि तलाश शुरू कर दी गयी हैं।