।अफजलगढ़। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा कस्बा इंचार्ज, हेड मोहर्रिर को सस्पेंड कर दिया गया जबकि हेड कांस्टेबल अकील अहमद सहित होम होमगार्ड सतपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद उसे जेल भेज दिया। दो सप्ताह पूर्व अफजलगढ़ पुलिस ने गांव कादराबाद निवासी निशांत राघव पुत्र जगवीर सिंह को बाइक चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान हेड कांस्टेबल अकील अहमद व होमगार्ड सतपाल सिंह बाइक चोर निशांत राघव का मेडिकल कराने के लिए सीएचसी अफजलगढ़ में पहुंच गई थी। इस दौरान आरोपी बाइक चोर सीएचसी में भीड़ को देख वहां से भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया था। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इस दौरान कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार,हेड मोहर्रिर राजबहादुर को सस्पेंड कर दिया गया जबकि हेड कांस्टेबल अकील अहमद सहित होम होमगार्ड सतपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस कस्टडी से फरार बाइक चोर निशांत राघव को पकड़ने के लिए सीओ अर्चना सिंह,कोतवाल राजकुमार सरोज,कोतवाल रेहड़ धीरज सिंह सोलंकी, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश चौहान व अफजलगढ़ कस्बा इंचार्ज सुमित राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम में शामिल कस्बा इंचार्ज सुमित राठी,कांस्टेबल जाबिर खान व कांस्टेबल राहुल कुमार ने लगातार बाइक चोर आरोपी निशांत राघव पुत्र जगवीर सिंह निवासी गांव कादराबाद की तलाश में कांबिंग की लेकिन शातिर बाइक चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज सुमित राठी,कांस्टेबल जाबिर खान व कांस्टेबल राहुल ने गांव सुआवाला नहर के नजदीक शनिवार की देर रात धर दबोच लिया। बाइक चोर निशांत राघव के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।