![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240121-WA0006-1024x473.jpg)
लखनऊ।अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निगोहां कस्बे में विशाल ज्योति यात्रा निकाली गई जिसमे रथ,घोड़े आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।शनिवार को निगोहां कस्बे के वासुदेव बाग हनुमान मंदिर से शंख, घंटा, ढोलक,मृदंग सहित हाथों में भगवा ध्वज लेकर भारी संख्या में भक्तो द्वारा ज्योति यात्रा निकाली गई। डीजे द्वारा भक्ति धुन पर भक्त हनुमान मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, शनि मंदिर, सहित निगोहां कस्बे में जमकर झूमे। वहीं यात्रा में महिलाओं ने भी बढ़ – चढ़कर हिस्सेदारी ली। भक्तगणों ने श्री रामलला के जयघोष के साथ रथ,घोड़े,कार सहित ज्योति यात्रा को पूरे निगोहां में घुमाने के पश्चात हठीला माता मंदिर पर यात्रा का समापन किया।वहीं सोमावर को अखंड रामायण पाठ के समापन के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हठीला माता मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यात्रा में किन्नर समुदाय से अपने सहयोगियों सहित प्रियंका सिंह रघुवंशी समेत ग्रामीण शामिल हुये।इस मौके पर प्रधान अभयकांत दीक्षित वीरेंद्र सिंह,गार्गी दीक्षित,हेमू सिंह,गुड्डू सिंह,देव प्रताप सिंह,जंग बहादुर सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।