निगोहां। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत निगोहां के भगवानपुर गांव में पशु चिकित्सा, आंगनवाड़ी, कृषि केंद्र समेत कई स्टाल लगायें गए जिसमे पहुंचे पशुपालकों को निःशुल्क दवाइयां बांटी गई साथ अनेक प्रकार की जानकारियां दी गई। इसके अलावां ब्लॉक प्रमुख मोहनलालगंज ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी, जिसमे भाजपा पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।शनिवार को भगवानपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई जिसमे मुख्य अतिथि मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल (विंधेश्वरी) द्वारा दीप प्रज्वलित कर मौजूद ग्रामीणों को योगी और मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।वहीं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को एलसीडी में दिखाया गया, पशु चिकित्सा, आंगनवाड़ी, कृषि केंद्र समेत कई स्टाल लगायें गए जिसमे पहुंचे पशुपालकों को निःशुल्क दवाइयां बांटी गई साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों के पालन पोषण की जानकारी दी गई। वहीं पहुंचे सैकड़ो बुजुर्ग, गरीब असहाय जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया।ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ल ने आयुष्मान कार्ड, मनरेगा श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने – अपने घरों और मंदिरों में दीप जलाकर पूजा – अर्चना करने के लिए कहा। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र पाण्डेय (धीरू), ग्राम प्रधान कुसुम लता, भाजपा नेता दीपू बाजपई, प्रधान प्रतिनिधि राम कृष्ण सोनी, प्रधान पति सत्य प्रकाश सोनी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद साहू मोहम्मद अब्दुल्ला सहित ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।