पुरवा उन्नाव।
पुरवा थाना के बगल में आज 22 दिसम्बर को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अयोजन तहसील परिसर में शैलेन्द्र एडवोकेट और श्रीपाल संवाददाता पुरवा ने भगवान श्री रामचन्द्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीप जलाकर लड्डू का भोग लगाकर पूजा अर्चना की गयी जिसमें शैलेंद्र एडवोकेट ने बताया कि आज का दिन अपार ख़ुशी का दिन है श्रीपाल संवाददाता पुरवा ने कहा कि आज का दिन बहुत ही सौभाग्यशाली है भगवान श्री राम जी आज अपने घर पधारे हैं आज पूरे देश में भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रहीं हैं जिसमें श्रीपाल पत्रकार पुरवा और शैलेंद्र एडवोकेट धनीराम बाबू विक्की वर्मा मनीष श्रीवास्तव धर्मेंद्र कृष्ण कुमार व अन्य भक्तगण उपस्थित रहे अन्त मे जय श्री राम जी के बाद प्रसाद वितरण किया गया। श्रीपाल संवाददाता पुरवा की रिपोर्ट