![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240128-WA0001-1024x604.jpg)
निगोहां। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निगोहां कस्बा समेत आसपास गावो से मोहनलालगज कस्बे तक लोक शक्ति गुट के सैकड़ो किसानों ने जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा के नेतृत्व मेंझंडा रोहण कर सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली और देशभक्ति के जयकारे लगाए। किसान यूनियन लोकशक्ति गुट के जिला सचिव अजय यादव ने बताया कि उनकी किसान यूनियन ने जिला अध्यक्ष की अगुवाई में निगोहां कस्बे में सैकड़ो किसान मय ट्रैक्टर ट्रॉली से इखट्टा होकर सबसे पहले झंडा फहराया जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉलियों से तिरंगा यात्रा निकाली गई उनकी यह यात्रा निगोहां कस्बे से होकर आसपास के कई गांवों होते हुए मोहनलालगज कस्बे तक गई जहां से यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहें।