(मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने एसीपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र का भ्रमण)
मोहनलालगंज।दक्षिणी जोन के थाना क्षेत्रो में आगामी नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्व कराने को लेकर डीसीपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर मगंलवार को मोहनलालगंज पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र का भ्रमण किया।एसीपी राज कुमार सिहं के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे ने सभी उपनिरीक्षको,पुलिसकर्मियों व पीएसी जवानो के साथ बाइको व पुलिस वाहनो के साथ कोतवाली से फ्लैग मार्ग शुरू कर मोहनलालगंज कस्बा,गोपालखेड़ा,पुरसेनी,
हरकंशगढी,मऊ,अतरौली,बिन्दौवा,
गौरा,डेहवा समेत दर्जनो गांवो में भ्रमण किया।एसीपी राजकुमार सिहं ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगो से
बिना किसी भय व दबाब के निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिये पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है।कोई भी मतदान में खलल पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।इस दौरान उन्होने लोगो से कहा जहां कहीं भी चुनाव के दौरान अनैतिक कार्य हो रहे हो या शांति व्यवस्था में खलल डालने वालो के बारे में समय से सूचित करे।जिससे समय से कार्यवाही हो सकें।फ्लैग मार्च में अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम, उपनिरीक्षक दिलशाद चौधरी,राहुल त्रिपाठी,विनीत सिहं
विकास यादव,कप्तान सिहं,राकेश कुमार,रंजीत कुमार समेत सभी उपनिरीक्षको समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहें।