
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा में स्थित शिवगढ रिसार्ट में बीते रविवार की रात मध्यप्रदेश के करेली से बारात आई थी, बारातियों को लेकर आयी बस को चालक गनेश प्रसाद ने रिसार्ट के बाहर खड़ा कर दिया। जिसके बाद खलासी अभिषेक साहू 28 वर्ष निवासी भूमि थाना बरेला जनपद जबलपुर, मध्यप्रदेश बस से उतरने के बाद कहीं चला गया। देर रात खलासी के वापस ना लौटने पर चालक गनेशी प्रसाद ने उसका फोन मिलाया लेकिन उठा नहीं। सोमवार की सुबह चालक अपने साथी संग खलासी को खोजने निकला तो करीब एक किलोमीटर दूर एक ढाबे के पास खून से लतपथ मरणासन्न हालत में अभिषेक सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसके बाद आनन फाननएम्बुलेंस की मदद से दोनों खलासी को इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे जहां मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन कर परिजनों को सूचना देने के बाद मृतक खलासी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है मृतक खलासी ने अत्यधिक शराब पी रखी थी, शराब पीकर हाइवे पर पैदल ही जाने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी होगी।