
मोहनलालगंज। निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव निवासी महिला विन्देश्वरी ने बताया पड़ोसी सचिन को दौ सौ रूपये उधार दिया था। जब अपने उधार दिये पैसे मांगे तो सचिन गन्दी गन्दी गालियां देने लगा विरोध करने पर बुरी तरह पिटाई करने के बाद दोबारा पैसे मंगाने पर जान से मारने की धमकी दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।