
उन्नाव l पुरवा ब्लाक पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज 60 जोड़ों ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर नये जीवन जीने की राह पर कदम रखा कार्यक्रम में शामिल यशस्वी विधायक अनिल सिंह ने अपने अंदाज में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाई जा रही इस योजना को सभी को लाभ लेना चाहिए और वर वधू को फ़ूल बरसाकर आशिर्वाद दिया और कहा कि इस योजना को जन जन तक पहुंचाना हमारा सभी का कर्तव्य है इस कार्यक्रम में पुरवा ब्लाक में 20 जोड़े असोहा 18 हिलौली 14 बिछिया 7और नगर पंचायत पुरवा में 1 जोड़े को चारों ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख और कर्मचारी ने आशीर्वाद दिया पुरवा थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर अपना वर वधू को आशीर्वाद दिया वर वधू को दान देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस योजना को सभी लोगों को लाभ लेना चाहिए काफी संख्या में मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे
श्रीपाल संवाददाता