
लखनऊ ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव मे सोमवार की रात घर मे घुसकर छेड़छाड़ कर रहे युवक व उसके साथी को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन कार्रवाई के बजाय चौकी इंचार्ज खुजौली पंचायत करने लगे, मामले की भनक इंस्पेक्टर को लगने पर, इंस्पेक्टर ने चौकी इंचार्ज को फटकार लगाने के साथ ही आरोपियो के विरूद्ध केस दर्ज कराया। मोहनलालगंज के एक गाँव की 16 वर्षीय किशोरी इलाके के एक गाँव मे अपने मामा के यहा रहती थी, सोमवार की रात आरोपी अर्जुन घरकी दिवार फाद कर किशोरी के कमरे मे घुस गया आहट मिलने पर नीद खुलने पर किशोरी के मामा ने आरोपी को पकड लिया जिसपर आरोपी ने उसे वसीम के द्वारा भेजने की बात कबूली। लोगो ने वशीम को भी मौके पर बुलाया और पकडे गये दोनो आरोपियो की पिटाई कर दी। किशोरी के मामा ने पूरे मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद मौके पर पहुची 112 की पुलिस दोनो आरोपियो को थाने ले आई। आरोपी के मामा ने थाने पर मौजूद खुजौली पुलिस चौकी इंचार्ज को आरोपियो के विरूद्ध तहरीर दी लेकिन चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई के बजाया दोनो पक्षो को मंगलवार की सुबह चौकी पर आने की बात कही। मंगलवार को पूरे दिन चौकी पर सुलह की पंचायत चलती रही। चौकी पर पंचायत की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने पर इंस्पेक्टर ने चौकी इंजार्च को जमकर फटकार लगाई और दोनो आरोपियो को हिरासत मे लेने और मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।