![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-02-at-9.19.56-PM.jpeg)
बाइक सवार दो युवकों अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर जिससे दोनों
घायल हो वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस व पुलिस ने
स्थानीय सीएचसी आई जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
पुरवा मौरावां मार्ग पर असेहरु मोड के निकट अज्ञात वाहन की
टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से पुरवा सीएचसी भेजा।
जहां प्राथमिक उपचार कर डाक्टर ने हालात गंभीर देख दोनों
घायलो में त्रिलोकपुर के रामशंकर व फतेहपुर जिला से जयचंद्र को उन्नाव जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।