निगोहां। लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार निगोहा कस्बे में अनियंत्रित हो गई और नाला पटरी तड़कते हुए एक घर के बाहर खड़ी कार में टक्कर मारते हुए दूसरे घर की दीवार तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी। टीन सेड समेत दीवार तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए सीएससी बछरावां भेजा।
रायबरेली के कुन्सा गरुबाक्सगंज निवासी नागेंद्र सिंह अपनी पत्नी उषा सिंह के साथ लखनऊ से दवा लेकर घर आने के लिए पीजीआई के पास बस का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान लालगंज वैसवारा निवासी पंकज कार लेकर निकला तो दंपति को अपनी कार में बैठा लिया इनकी कार जैसे ही निगोहां कस्बे नगराम मोड़ के पास पहुंची की अनियंत्रित हो गई और नाला पटरी पार करते हुए कस्बा निवासी वरुण यादव के घर के बाहर खड़ी कार में टक्कर मारते हुए पड़ोसी
धर्मेंद्र सिंह की टीन सेट तोड़ते हुए दीवार तोड़ती हुई ऋषि भूषण की दीवार तोड़कर एक बाइक मैकेनिक की दुकान में जा घुसी, घटना में संदीप की साइकिल समेत कई वस्तुएं क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घटना में
चालक समेत दंपति घायल हो गए। सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने एनएचएआई की एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए सीएससी बछरावां भेजा।