मोहनलालगंज । क्षेत्र की एक निजी रेजीडेंसी में रहने वाली महिला ने बताया उससे सोशल मीडिया पर एस के साजिद निवासी कोलकाता ने दोस्ती कर रूप बदलकर अपने साथियों संग मेरी फोटो व अश्लील वीडियो सोशल साइडस पर अपलोड कर दिया। आरोपी ने फेसबुक, वाटस एप समेत काल पर फोन कर उसे व बेटियों को जान से मारने व गलत करने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।