मोहनलालगंज । मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी महिला हमीदुन ने बताया शुक्रवार की दोपहर एक बजे के करीब अपने परिवार के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी बड़े बेटे राजा के ससुराल के इस्लाम, सलमान, कल्लू, नंगा, जान निवासी गदईखेड़ा थाना काकोरी हाफ डाले से घर पर आ धमके और गाली गालौज करते हुये लाठी डंडों व ईट गुम्मों से हमला कर मेरी व पति शुभराति, बेटी फलक व मुस्कान, रईस की पिटाई कर घायल कर दिया और बहू रहीमतुन को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गये। मौके पर इंस्पेक्टर आलोक राव ने जांच पड़ताल की और पीड़िता की तहरीर पर छह आरोपियो के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर
तलाश शुरू कर दी है।