कैलाशपुरम कालोनी निवासी प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया मोहनलालगंज कस्बे में सीएचसी के सामने हाइवे पर उनकी श्री अम्बा वस्त्रालय के नाम से ब्राडेंड कपड़ों की दुकान है, बीते गुरुवार की रात दुकान बंद कर वो घर चले गये, देर रात छत में लगी सीमेंट की चादरें व फाल्ससीलिंग काटकर दुकान के अंदर उतरे बैखोफ नकाबपोश चोर गल्ले में रखी बीस हजार की नगदी समेत ब्राडेंड जींस, साड़ियों समेत करीब दो लाख कीमत के कपड़े चुरा ले गये। सुबह पड़ोसी वेल्डिंग की दुकान का मालिक साजिद पहुंचा तो उसने दुकान के पीछे प्लाट में कुछ नयी जींस व कपड़े पड़े देखे तो फोन कर इसकी सूचना कपड़ों की दुकान के मालिक प्रमोद कुमार तिवारी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे मालिक ने दुकान का शटर खोला तो अंदर छत में लगी सीमेंट की चादरें व फाल्स सीलिंग कटी देखी व रेकों में लगे ब्राडेंड कपड़े गायब देखे तो होश उड़ गये। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को फोन कर चोरी की घटना की सूचना दी। एसीपी राधा रमण सिंह व इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित दुकान मालिक ने पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्रवाई की मांग की है।