श्रीपाल उन्नाव की रिपोर्ट
पुरवा तहसील परिसर में आज दिनांक 3/2/24 को सम्पूर्ण समाधान दिवस का अयोजन उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ काफी संख्या में आए हुए फरियादियों की समस्या को उपजिलाधिकारी ने सुनकर सभी की समस्या का समय पूर्वक निस्तारण करने के सम्बन्धित को निर्देशित किया और सभी फरियादियों से कहा कि कोई पीड़ित अपनी समस्या को लेकर मेरे कार्यालय पर कभी भी हमसे सीधे मिल सकता है शिकायत दर्ज की गई राजस्व 25पुलिस13बिकास4 अन्य 12 कुल 54 निस्तारण 5 राजस्व से सम्बंधित हुई मौके पर उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह ने की आषुतोष पांडेय और पुलिस प्रशासन के और राजस्व विभाग के और अन्य विभागों के कर्मचारी गण शामिल रहे ज़ावेद खां ने भी अपनी पीड़ा बताया कि मेरे गांव पश्चिम गांव में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पाईप लाईन डालकर हर घर में नल लगाए जा रहे हैं चूंकि पीड़ित का घर थोड़ा दूर होने के कारण मेरे घर पर नल नहीं लगा रहे हैं उपजिलाधिकारी ने सुना और समस्या का निस्तारण करने के सम्बन्धित को निर्देशित किया