पटना –
1 फ़रवरी सेआरंभ हुए स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन आज 3 फ़रवरी दिन शनिवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत एन आई सी बिहार राज्य के सभी पदाधिकारियों ने और बिहार राज्य जिला इकाइयों ने स्वच्छता का सघन अभियान चलाया | इस अभियान के अंतर्गत सूचना भवन
परिसर मे स्थित एन आई सी भवन के पास वृक्षारोपण किया गया तथा सूचना भवन परिसर, मानवाधिकार परिसर एवं उसके बाहर
विकास भवन के सामने सड़क पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गयी | एन आई सी भवन के सामने सूचना भवन परिसर मे
लगे कूडे के ढेर को पटना नगर निगम की गाड़ी, डम्पर एवं जेसीबी मशीन की मदद से बाहर भिजवाया गया | पटना नगर निगम एवं बिहार निर्माण
विभाग के सहयोग से आज का कार्यक्रम अत्यंत सफल एवम् प्रभावी रहा | कार्यक्रम के दौरान भवन मे तैनात सफाई कर्मियों को शाल देकर सम्मानित किया गया और उनके सामाजिक योगदान को सराहा गया | कार्यक्रम के अंतिम चरण मे सभी को जलपान के
बाद कार्यकारिणी के सचिव विकास दीक्षित ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया |