मानसिक समस्याओं का लालगंज में ही हो सकेगा उच्चस्तरीय इलाज : डॉ वी पी सिंह
संवाददाता-लालगंज, रायबरेली। नगर के मंडी समिति के ठीक सामने रामा डेंटल परिसर में यू एस मेमोरियल क्लीनिक का भव्य शुभारंभ हुआ।डॉ वी पी सिंह जो कि फिजिशियन और मनोरोग चिकित्सक हैं के सफल
प्रयासों से उक्त क्लीनिक का शुभारंभ हुआ। डॉ सिंह का कहना है कि क्षेत्र लोगों को उचित एवम उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास किया जाएगा। शुभारंभ मौके पर पूर्व सांसद एवम पूर्व महा अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने
भी शिरकत की साथ ही इस मौके पर स्वामी भाष्कर स्वरूप, अरुण कुमार सिंह, राजेश फौजी, सुरेश आचार्य, विनय भदौरिया, प्रिंस सिंह, सुधीर वर्मा, सौरभ सिंह एवम लायक सिंह सहित कई सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।