मोहनलालगंज / जयसिंह जयंत जिला अध्यक्ष जी द्वारा सबसे पहले मोहनलालगंज के पूर्व विधायक एवं मंत्री स्वर्गीय संतबक्श रावत जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजलि दी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा PDA पर प्रकाश डाला, PDA शोषित वंचित समाज की आवाज है यह सरकार लोगों को दबा रही है उनके हक को छीन रही है इसलिए हमें सत्ता परिवर्तन करने की जरूरत है, पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहां की समाजवादी पार्टी की सरकार में सभी वर्गों को समान अधिकार प्राप्त थे आज उनके हको को लूटा जा रहा है वंचित समाज के आरक्षण पर डाका डाला जा रहा है सभी लोगों को एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने के लिए काम करना होगा ताकि सभी को वापस समान अधिकार और न्याय प्राप्त हो सके, इस मौके पर सर्वश्री प्रदेश उपाध्यक्ष सपा सी एल वर्मा, राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता सभा श्रवण कुमार यादव,विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा,जिला पंचायत सदस्य रेशमा रावत,भारत यादव,,राजकुमार गुड्डन,राकेश कुमार,पूर्व प्रधान अशोक कुमार वर्मा,संदीप यादव,इमरान ख़ान,दिनेश यादव,हरिनाम यादव,रामसरोहन यादव,पदम सिंह यादव,राम नाथ चौरसिया,अर्चना रावत,समरपाल यादव, लवकुश यादव, शाकिल ख़ान, जितेन्द्र रावत, उमेश यादव,बब्लू अकरम,सहित लोग उपस्थित रहे।