लखनऊ। “ZIES” (Zeba International Education Of Scholarbirds) द्वारा सेठ एम. आर. जयपुरिया, गोयल कैम्पस, अयोध्या रोड लखनऊ में “Career Fair” का आयोजन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ. अम्मार रिजवी, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री उ.प्र., महेश अग्रवाल, चेयरमैन गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व श्वेता सिंह, वाइस प्रेसिडेंट अवध क्षेत्र, बी.जे.पी. द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा फेयर में सम्मिलित सभी यूनिवर्सिटीज़ के प्रतिनिधियों व बच्चों को सम्बोधित किया गया। सभी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ज़ेबा परवीन, फाउंडर डायरेक्टर, (ZIES) द्वारा की गई इस पहल व सफल संचालन का तहेदिल से स्वागत किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस कैरियर फेयर में गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एरा यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, INIFD सहित अन्य 25 यूनिवर्सिटीज़ ने भाग लिया तथा अपनी-अपनी यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ाये जा रहे विषयों व कोर्सेज़ के बारे में बच्चों को बहुत ही विस्तार से बताया व समझा कर उनका मार्गदर्शन किया। फेयर में लगभग 500-600 बच्चों ने हिस्सा लिया तथा बच्चे इस फेयर में मिली जानकारी व मार्गदर्शन से बहुत खुश और उत्साहित हुए। इस कैरियर फेयर का आयोजन ज़ेबा परवीन, फाउंडर डायरेक्टर (ZIES) द्वारा किया गया।