
आयोजक मंडल से अखिल खरे और निशा अग्रवाल ने बताया की यह इवेंट कुकिंग लवर्स के पैशन को प्रोफेशन का अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से अलग अलग शहरों मं किया जा रहा इसका लखनऊ चैप्टर में भी बेकिंग सेगमेंट में आइडियल बेकर्स की खोज की गयी जबकि कुकिंग सेंगमेंट में बिरयानी की महारानी सीजन-२ और मिलेट्स के जौहरी के लिए आयोजन किया गया दोनों ही सेंगमेंट में प्रतिभागियों ने पूर्ण उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए बहुत इनोवेटिव रूप से अपनी पाक कला और बेकिंग कला के प्रदर्शन किया जिसे लखनऊ शहर की सबसे प्रतिष्ठित पाक कला के विशेषज्ञों ने जज किया।
जज मंडल में नवाब मसूद अब्दुल्लाह सहाब, लखनऊ शहर में कुकिंग की सब से पुरानी अकादमी की संस्थापिका नीलिमा कपूर जी, लखनऊ की नामचीन शेफ ऋतु जैसवाल जी, मास्टर शेफ सीजन 7 के टॉप 12 फाइनलिस्ट शेफ विनीत यादव जी, queen of Cuisine फरहीन कलीम थे जिन्होंने पूर्ण बारीकियाँ से इवेंट को जज करते हुए वेडिंग केक में नेहा सिंह को प्रथम, दीपांजलि मौर्या को द्वितीय, अंशु श्रीवास्तव को तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया इसी तरह नॉर्मल केक में शबनम को प्रथम, नीतू कुमार द्वितीय, ज्योति अरोरा तृतीय और मधु श्रीवास्तव को स्पेशल कॉनसोलेशन पुरस्कार दिए।
कुकिंग सेंगमेंट में मीनू अग्रवाल को प्रथम, डॉ कनीज फातिमा को द्वितीय और अनुज सिद्धार्थ को तृतीय एवं निकिता गुपता और तेजाब हमले की पीड़िता रेशमा को विशेष प्रोत्साहन अवॉर्ड के लिए चुना।
दोनों ही सेगमेंट में सभी प्रतिभागियों को भी मोमेंटों, प्रमाणपत्र और गिफ्ट हैंपर दिए गए।
आयोजक मंडल इवेंट के स्पॉन्सर डी एस आर होम एंड इंफ्रा प्रमुख डी के प्रजापति एम आर किचन की मीठू रॉय , श्रद्धा जी चोको फूडी नाजिया बेग प्रिशियस,नम्रता अग्रवाल डार्क डिलाइट , भावना उधानी जी भावना कोचिंग से भल्ला फैमिली ग्रीन लेगेसी के साथ वेन्यू पार्टनर शिरोज़ हैंगआउट का शुक्रिया आदा करता हैं जिनके सहयोग के बिना यह इवेंट कभी सफल न होता।
इवेंट में मुख्य रूप से आशिश चतुर्वेदी जी, मानस ग्राम के सुबोध दिक्षित जी, रेकी एक्सपर्ट टंडन जी, आशिम रॉय जी, विनीत जैसवाल जी, सुखदेव जी फ्रॉम अतुल्य फाउंडेशन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इवेंट में भारत रत्न लता मंगेशकर दी को अपने सुरो की श्रद्धांजलि देने को शिल्पी श्रीवास्तव जी, स्वरांजलि जी, अनुभव विश्वकर्मा जी (Blind Singer), राहुल जी, कविता गुपता जी ज्योति कुमारी जी, अध्या शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आयोजक मंडल ग्रीन लिगेसी कैमपेन की भल्ला फैमिली का विशेष आभार व्यक्त करता हैं जो उन्होंने इवेंट में आकर सभी को पौधे दे कर हरे भरे एनवायरनमेंट के लिए प्रेरित किया।
इवेंट के विशेष मीडिया पार्टनर 24इंडिया टाइम्स, आर एन टी टाइम्स, समाचार 18 का भी आभार व्यक्त करता हैं जो उन्होंने मीडिया पार्टनर के रूप में इवेंट की कवरेज की।
विशेष आभार मीठू रॉय जी, श्रद्धा जैसवाल जी, नाज़िया बेग जी, नम्रता अग्रवाल जी, भावना उधानी जी का जिनके अथक सहयोग से ही यह इवेंट सफल हो सका।
सभी प्रतिभागियों, जज मंडल, स्पॉन्सर, मीडिया पार्टनर का बारम्बार आभार।