
निगोहां। शनिवार को निगोहां-नगराम मोड़ स्थित सोमवंशी इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक उत्सव मनाया गया, जिसमें जमकर थिरके नन्हे -मुन्हे बच्चो ने लोगो का मन मोहा जहां चारो तरफ तालियों की गूंज रही। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने नन्हे -नन्हे बच्चो प्रोग्राम देख कर बच्चो की सराहना की और बच्चो का उत्साह बढ़ाया।देर शाम तक चले इस प्रोग्राम के बाद बच्चो को प्रगति पत्र के साथ साथ बच्चो को पद चिन्ह देकर पुरुषकृत किया जहां में ख़ुशी की लहर देखी गयी।इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक प्रबंधक विवेक कुमार सिंह, अध्यपक व सैकड़ो की तादाद में अभिभावको के अलावां सैकड़ो लोग उपस्तिथ रहे।