
निगोहां।निगोहां थाना क्षेत्र के गौतम खेड़ा में शनिवार को पुलिस ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनकर किया जागरुक किया। इस चौपाल में एसीपी मोहनलालगंज राधा रमण सिंह और निगोहा थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी मौजूद रहे। लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही उनके समाधान का दिया आश्वासन थानाध्यक्ष अनुज तिवारी ने कहा कि जिसकी जिस स्तर की समस्या है उसका समाधान का प्रयास किया जाएगा। साथ ही मौजूद ग्रामीणों को टोल फ्री नंबर 1090, 112, 181, 1930 की विधिवत जानकारी दी गयी, और थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी देते हुए ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे में जानकारियां दी गई।सोशल मीडिया के द्वारा हो रहे अपराधों की जानकारी देकर उससे सतर्क रहने के लिए जागरूक किया।उन्होंने इसके अलावा अशांति फैलाने वाले लोगों पर भी नजर रखने की बात कही इस अवसर पर ग्राम प्रधान गौतम खेड़ा व आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।