
संवाददाता : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में लगातार पीडीए पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में नगराम के करोरा सेक्टर में सेक्टर व बूथ प्रभारियों, पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं के बीच पीडीए बैठक का आयोजन किया गया। पीडीए बैठक में पूर्व मंत्री से लेकर कई पूर्व विधायकों ने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्य वर्ग को एक जुट करने के लिए प्रदेश की तानाशाह भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। नगराम के करोरा सेक्टर में आयोजित पीडीए बैठक में पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों को एकजुट करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान न देकर पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्य वर्ग के 85% लोगों का हक छीन रही है। देश की जनता सब जान चुकी है, इनके जुमलों में फंसने वाली नहीं है। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में पीडीए समर्थित सपा उम्मीदवार को जिताने का काम करेगी। मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अपने सम्बोधन में सपा मुखिया अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुए विकास कार्यों में लोहिया आवास, पेंशन, किसानों के लिए हितकारी योजनाएं संचालित थी। गरीब, विधवा, निराश्रित महिलाओं को पेंशन मिलती थी, मौजूदा सरकार में सिर्फ जुमले बाजी की जा रही है, मोदी सरकार ने जो सपने दिखाए थे की सबके खातों में काला धन आएगा वह कहां गया सिर्फ कोरा आश्वासन हाथ लगा। इसके साथ ही पूर्व विधायक पुष्कर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत करने के लिए पीडीए प्रत्याशी को आगामी लोकसभा चुनाव में भारी जन समर्थन देने की अपील किया। पीडीए पंचायत को पूर्व विधायक बीकेटी गोमती यादव, सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, जिलाध्यक्ष जय सिंह ‘जयंत’, प्रदेश सचिव महताब सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। अवसर पर पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत,अम्बेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष पूर्व जि०पं०स० राज किशोर रावत ‘राजू’, जोन प्रभारी विनोद वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव, अर्चना रावत, विधानसभा क्षेत्र मोहनलाल गंज अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, मोहम्मद हनीफ, समेसी सेक्टर प्रभारी बरजोर सिंह यादव, करोरा सेक्टर सह प्रभारी प्रमोद कश्यप, दिनेश यादव, हरी शंकर रावत, अकरम उर्फ़ बब्लू ,नरेन्द्र कुमार, सुहाग वती, सनी यादव सहित सेक्टर/बूथ प्रभारी व काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।