
निगोहां। सोमवार सुबह निगोहां के सैदपुर गांव में एक गरीब मजदूर का कच्चे मकान की कोठरी भरभरा कर गिर गई वगिन मलवे के नीचे आकर हो दंपति चोटिल हो गए जबकि बच्चे बाल बाल बच गए। यह देख आसपास के लोगों ने दंपति को उपचार हेतु निजी अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार कराया। वहींमामले की सूचना पाकर लेखपाल और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और सरकारी मदद का अस्वाशन देते हुए गांव के कोटेदार से तत्काल राशन दिलाया। उतरावां का मजरा सैदपुर गांव निवासी मजदूर कमलेश अपनी पत्नी बबली वह तीन बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रहते थे वहीं सोमवार को सुबह करीब 8:00 उनकी पत्नी अपने नवजात बच्चे के साथ पलंग पर लेटी हुई थी वह दो अन्य बच्चे पास में ही बैठे हुए थे पति भी मजदूरी जाने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक कच्चे मकान की कोठरी भरभरा कर गिर गई कोठरी गिरते ही पति अपनी पत्नी व बच्चो के साथ भागने लगे इस दौरान पत्नी और पति कमलेश चोटिल हो गए जबकि बच्चे बाल-बाल बच गए। और किसी बड़ी घटना का शिकार होते होते बचे,चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसियों ने आनंन-फनन पहुंचकर मजदूर परिवार को बाहर निकाला। वहीं सूचना पाकर ग्राम प्रधान भोलानाथ भी मौके पर पहुंचे और एसडीएम व बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों से मजदूर के लिए मुख्यमंत्री आवास दिलाए जाने की गुहार लगाने लगे इसके अलावा सूचना पाकर लेखपाल रमेश भी पहुंचे और घटनाक्रम व मकान की स्थिति का जायजा लिया और मदद का अस्वाशन दिलाते हुए गांव के कोटेदार से तत्काल राशन दिलाया वहीं ग्राम प्रधान ने आवास नहीं बन जाने तक मजदूर परिवार को एक त्रिपाल की व्यवस्था कर आंगनवाड़ी केंद्र में रहने की व्यवस्था की।