मोहनलालगंज, नगराम। आज 20 फरवरी को छतौनी स्थित बाजार चंद्रशेखर आजाद मार्केट मे महाराजा नल धाम मुक्ति अभियान कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि एडवोकेट सुशील रावत रहे। वही सुशील रावत सहित सभी समाजसेवियों ने महाराजा नल पासी के प्रतिमा पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित किए गए। बैठक में नगराम के आस पास रहने वाले निवासियों ने नगराम का असली नाम नलग्राम करने व उनके किले के खंडहर पर अवैध अतिक्रमण हटाने के विषय में चर्चा की गई और नगराम के पहले नल ग्राम होने के साक्ष्यों व सबूतों के बारे मे चर्चा की गई वही एडवोकेट सुशील रावत ने महाराजा नल पासी के विषय में विस्तार से संघर्ष भरा जीवन परिचय बताया। ग्रामीण महाराजा नल पासी का इतिहास सुनकर भावुक हो गए. सभी ग्रामीणों ने ताली बजाकर हौसला बढ़ाया। बैठक के समापन पर बताया गया कि अगली तीसरी बड़ी बैठक कर क्षेत्र के लोगों को जागरूक करके जन आंदोलन किया जायेगा । कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से परीदीन रावत पूर्व प्रधान ,शिव सुख रावत, सहदेव, रानू रावत, सत्यनारायण रावत, बृजेश वर्मा प्रधान कनेरी, आशाराम रावत,सुनील मणि पत्रकार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Related Stories
September 8, 2024