
लखनऊ। मंगलवार दोपहर टोल प्लाजा के पास बछरावां से निगोहा की ओर आ रही उपलों से लदे एक टेंपो टैक्सी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें बैठी एक सवारी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टोल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएससी भेजा जहां से एक की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। निगोहां के शेरपुर लवल निवासी प्यारे 28 मंगलवार दोपहर बछरावां से टेंपो टैक्सी में उपले लेकर पुरहिया मजरा खुदीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक जगदीश के साथ निगोहां आ रहा था इनकी टैम्पो टैक्सी जैसे ही टोल प्लाजा के पास पहुँची कीटेंपो टैक्सी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें बैठे चालक समेत दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए चालक टैम्प में ही फस गया मौजूद पुलिस कर्मियों ने टैम्पो की बॉडी काटकर उसे निकाला औरएंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएससी बछरावां भेजा जहां प्यारे की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
खड़ी कार से टकराई कार महिला घायल——–

वहीं दूसरी घटना मंगलवार सुबह हुई जहां लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने निगोहां कस्बा निवासी नीरज की घर के बाहर खड़ी कार में अनियंत्रित होकर टकरा गई।इस घटना में लखनऊ निवासी कार सवार अनिता सिन्हा घायल हो गई और दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई।