(निगोहां के सैदापुर गांव पहुंचकर एडीओ पंचायत ने कच्चा आशियाना ढहने के बाद बेघर हुये मजदूर को जल्द से जल्द सीएम आवास योजना का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन)
मोहनलालगंज।निगोहां क्षेत्र के सैदापुर गांव में गरीब मजदुर कमलेश का सोमवार की सुबह कच्चा आशियाना गिरने के बाद पूरा परिवार सड़क पर आ गया है ना रहने को घर ना सिर छुपाने को छत,जो थोड़ी बहुत गृहस्थी भी थी वो भी मलबे के नीचे दबकर तहस नहस हो गयी। गरीब मजदूर कमलेश का आशियाना गिरने की खबर व मदद की दरकार का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तहसील अफसरो ने खानापूर्ति करते हुये हल्का लेखपाल रमेश कुमार को मौके पर भेजकर पीड़ित मजदूर को क्षतिपूर्ति दिलाये जाने के लिये रिपोट मंगायी लेकिन तत्कालीक तौर पर कोई भी आर्थिक मदद पीड़ित मजदूर को नही दी।वही ब्लाक अफसरो की लापरवाही से गरीब मजदूर को पात्र होने के बाद भी पीएम आवास योजना का लाभ ना मिलने ओर गरीब मजदूर का आशियाना ढहने के बाद भी ब्लाक अफसरो के मौके पर पहुंचकर त्वरित मदद ना करने की खबरे मगंलवार को समाचार पत्रो में प्रमुखता से छपी तो सीडीओ की फटकार के बाद एडीओ पंचायत मोहनलालगंज अशोक यादव व सचिव वंदना शर्मा आनन-फानन प्रधान भोलानाथ के साथ पीड़ित मजदूर कमलेश के घर पहुंचे ओर जल्द से जल्द राजस्व विभाग की रिपोट पर सीएम आवास योजना का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया।हालाकि बेबस मजदूर व उसकी पत्नी समेत बच्चे आगनबाड़ी केन्द्र के बाहर ठंड में तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर है ओर गृहस्थी के नाम पर उनके पास कुछ भी नही बचा है।एडीओ पंचायत अशोक यादव ने बताया राजस्व की रिपोट के आधार पर पीड़ित मजदूर को सीएम आवास योजना समेत अन्य भी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।प्रधान व सचिव को गरीब मजदूर का जांब कार्ड बनाने के भी निर्देश दिये गयें।सासंद व विधायक से पीड़ित गरीब मजदूर की मदद की गुहार…..क्षेत्रीय जागरूक लोगो ने स्थानीय सासंद व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विधायक अमरेश कुमार रावत से भी गरीब मजदूर की आर्थिक मदद व आवास दिलाये जाने की मांग की।हालाकि पूरे मामले में केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने जिले के अफसरो से बात कर त्वरित आर्थिक मदद व सीएम आवास योजना का लाभ दिलाये जाने की बात कही।