
लखनऊ।निगोहां क्षेत्र के पुरहिया गांव में दबंग प्रापर्टी डीलर ने बुजुर्ग महिला का पुस्तैनी बाउंड्री भरा हुआ प्लाट जबरन कब्जा कर उसमें लगे पेड़ चोरी से काट कर बेच दिये ओर बाउड्री गिरवाकर खुद का निर्माण शुरू करा दिया।पीड़ित बुजुर्ग महिला ने सीएम,डीजीपी,डीएम समेत स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत कर उसका प्लाट कब्जा करने वाले प्रापर्टी डीलर पर कार्यवाही की मांग की हैं।निगोहां के पुरहिया गांव निवासी बुजुर्ग विधवा महिला दशरथ देई ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये बताया गांव में ही उसका पुश्तैनी बाउड्री से घिरा हुया प्लाट है जिसके अंदर पति द्वारा तीस साल पहले लगाये गये गुलर व नीम के पेड़ लगे हुये थे,गांव में रहने वाले दबंग प्रापर्टी डीलर अनुज कुमार ने जबरन उसके प्लाट पर कब्जा कर उसमें लगे पेड़ चोरी से काटकर बच दिये ओर बाउड्री वाल गिराकर उसमें अपना पक्का निर्माण शुरू कर दिया।जब उसने विरोध जताया तो प्रापर्टी डीलर व उसके परिजनो ने प्लाट के आस-पास दिखायी देने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित बुजुर्ग महिला ने सीएम,डीजीपी,डीएम समेत पुलिस के अधिकारियो को शिकायती पत्र भेजकर पुश्तैनी प्लाट कब्जा करने वाले प्रापर्टी डीलर पर कड़ी कार्यवाही करते हुये प्लाट कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगायी हैं।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित बुजुर्ग महिला ने पुश्तैनी प्लाट पर अवैध कब्जे की शिकायत की है मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।