
संवाददाता लखनऊ। निगोहा थाने पर तैनात सिपाही ने शादी कराने वाले पुरोहित पर सात फेरों के मंत्र जल्दी पढ़ने का दबाव बनाया पुरोहित ने मंत्र पढ़ने में देरी की तो दूल्हे बने सिपाही ने पुरोहित को ही मंडप के नीचे ही पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।बीच बचाव कराने आये पुरोहित के भाई को भी पीट दिया।वही पिटाई के बाद पुरोहित बिना शादी कराए अपनी जान बचाकर निगोहा थाने पर पहुचकर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।निगोहा थाने पर तैनात सिपाही सोनू जाटव मंगलवार रात थाने के करीब ही क्लासिक रेस्टोरेंट पर शादी रचाने जा रहे थे। बुधवार रात करीब एक बजे जब सात फेरे लेने के लिये सिपाही सोनू मंडप के नीचे बैठे तो पुरोहित विवेक से जल्दी – जल्दी मंत्र पढ़ने को कहा इस पर पुरोहित ने मंत्र पढ़ने में देरी की इसी बात से नाराज सिपाही सोनू ने पुरोहित को पीटते हुए मंडप के नीचे ही लहूलुहान कर दिया।पुरोहित को पीटते देख पुरोहित के भाई सचिन बीच बचाव करने आये तो सिपाही ने भाई को भी जमकर पीटा दोनों किसी तरह भागते हुए निगोहा थाने आये है।वही देर रात का हवाला देकर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सुबह आकर शिकायत करने की बात कहकर लौटा दिया। थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच शुरू कर दी।