
लखनऊ संवाददाता। बुधवार देर शाम निगोहां और मदारी खेडा के मध्य बांक नाले के किनारे जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। किसान सहम गए। ग्रामीणों ने आग की सूचना निगोहां पुलिस के साथ फायर स्टेशन को सूचना देने के साथ ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करने लगे।सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास करने लगी साथ मे पुलिस ने भी आग बुझाने का प्रयास करने लगी। आग इतनी विकराल थी कि देर रात तक आग पर काबू नही पाया जा सका। वहीं कुछ किसानों ने अपनी – अपनी सरसो की फसल को रात में ही काटकर हटाने लगे। ग्रामीणों की माने तो इस आग से हजारों जीव जंतु भी जलकर मर गए। वही दमकल की दो गाड़ियों व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका।