
लखनऊ । नगराम के समेसी मजरा रसूलपुर व जुगराज खेड़ा गांव में एक पागल सियार ने बीती रात को घरों के बाहर सो रही एक बच्ची समेत पांच लोगों को दौड़ा दौड़ा कर काटकर घायल कर दिया। जंगल से गांव पहुंचा पागल सियार के हमलावर से गांव में अफरातफरी मच गई घायलों को सीएचसी सहित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पागल सियार को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को सूचना दी बावजूद सियार को पकड़ने के लिए वन टीम गांव नहीं पहुंची जिससे लोग दहशत में हैं। जुगराज खेड़ा गांव में देर रात को एक पागल सियार गांव के अंदर पहुंच कर घर के बाहर सो रही अजय की 35 वर्षीय पत्नी राम जानकी का सिर काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडों से खदेड़ दिया। हमलावर सियार पड़ोसी गांव रसूलपुर जा पहुंचा जहां रामनरेश की 8 वर्षीय बच्ची रोहणी बाहर सो रही थी रोहणी के कन्धे पर व काटकर घायल कर दिया बच्ची की चीखने पर सियार भागकर बाहर सो रही 50 वर्षीय रामलली का दायां हाथ काटकर घायल कर दिया सियार के हमले में पांच लोग घायल हो गए । ग्रामीणों का आरोप है कि पागल सियार को पकड़ने के लिए मोहनलालगंज वन अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है उसके बाद भी वन टीम गांव नहीं पहुंची जिससे लोग दहशत में हैं। वहीं वन फारेस्ट अभिशेष कुमार चौधरी का कहना है कि पागल सियार के काटने की जानकारी मिली थी गांव टीम भेजी गई थी सियार नहीं मिला बावजूद ग्रामीण खुद पकड सकते हैं उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दें।