
मोहनलालगंज लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के जिला कैम्प कार्यलय गोसाई गंज में जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को मासिक बैठक सम्पन्न हुई।
ब्लाक अध्यक्ष गोसाईगंज रज्जन लाल रावत ने बैठक में उपस्थित किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा मोहनलालगंज विकासखंड में सचिव अरुण कुमार सिंह का उठाया गया। सचिव ग्राम पंचायत कमालपुर विचालिका में तैनाती के दौरान गौशला में गौवंशों के साथ घटी घटना में लापरवाह साबित होने पर पशु धन मंत्री धर्मपाल सिंह के आदेश पर निलंबित कर दिया गया था। लेकिन सचिव सांठ गांठ कर बगल की ही ग्राम पंचायत डिघारी में फिर से तैनाती करा ली। मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन व खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव सचिव पर कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रहें हैं।
साथ ही लखनऊ जिले की भूमि का सर्किल रेट सन 2012 से नहीं बढ़ाया गया। सर्किल रेट बढ़ाया जाये एलडीए विभाग आवास विकास प्राधिकरण परिषद बिजली विभाग पुलिस विभाग राजस्व विभाग जल विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन, गांवों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। नहरों का पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। आदि समस्याओं को लेकर तहसील मोहनलालगंज के मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। मासिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारी प्रदेश प्रवक्ता भगवती चौधरी, जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम, सहित तमाम किसान नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।