
लखनऊ । नगराम के अकरहदु गांव में प्रकाश वेलफेयर संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र एवं दिव्यांगता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंची सीएचसी मोहनलालगज और गोसाईगंज की टीम द्वारा आसपास गावो के 286 लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरण की गई।
टीम में मौजूद अरुण मिश्रा ने बताया कि जांच में 26 ग्रामीणों को मोतियाबिंद पाया गया जिनको बलरामपुर अस्पताल में संस्था की देखरेख में सर्जरी के लिए रिफर किया गया।
इसके अलावां प्राइमरी, और जूनियर मितौली, और अकरहदु विधायलय के 260 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्मा बनवाने की सलाह दी गई। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सर्वेश कुमारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। वहीं इस दौरान मितौली और अकरहदु विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षको के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों और डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।