
लखनऊ। ध्यान रहे कि, मंगलवार को निगोहां थाने पर तैनात सिपाही सोनू जाटव पास पास के ही गांव से अपनी शादी कर रहा था। शादी की रस्म जैसे ही शुरू हुई वैसे ही दूल्हा बने सिपाही ने पुरोहित विवेक शुक्ला पर जल्द शादी सम्पन्न कराने का दबाव बनाया ।मत्रोच्चारण में कुछ समय लग गया, जिससे आक्रोशित सिपाही ने मंडप में ही पुरोहित को बेइज्जत किया फिर पिटाई कर उन्हे लहूलुहान कर दिया था। इस बीच पुरोहित विवेक शुक्ला का भाई सचिन शुक्ला बीच बचाव करना चाहा तो उसकी भी पिटाई हुई थी। इस मामलें में निगोहां थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद भी मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया था। जिसमें बाद गुरूवार को पीड़ित विवेक शुक्ला डीसीपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी। पुरोहित ने अपनें प्रार्थना पत्र में बताया कि निगोहां पुलिस ने पहले तो घटना को मामूली धाराओं में दर्ज किया और अब सिपाही के पक्ष लेते हुए उसे फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की तैयारी कर रही है। जिससे वह और उसका पूरा परिवार पूरी तरह सहमा हुआ है। पुरोहित पुलिस की घेराबंदी से इतना सहम गया है कि उसने कहा कि हम मजदूरी कर लेगे लेकिन अगर न्याय नही मिला तो पुरोहित/कर्मकाण्ड का कार्य छोड देेंगे।