* नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक——–
नगराम।अचली खेड़ा स्थित श्री दुर्गे मां बालगोविंद इंटर कालेज में हाई स्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र -छात्राओं को प्रधानाचार्य एस पी सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता कल्पना यादव व विद्यालय के संरक्षक कृपा शंकर वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया । वहीं ब्रेक थ्रू संस्था द्वारा बच्चों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर संस्था की तरफ से प्रमाणपत्र दिए गए। इस दौरान छात्राओं ने मिलकर नाटक, गीत, एवं पोस्टर बनाये गए, जिसमें नुक्कड़ नाटक से बेटा-बेटी में भेदभाव न हो के बारे में बताया गया और जेंडर गेम करवाया.l किशोरियों ने आकांक्षा पत्र बनाकर अपने माता पिता एवं शिक्षकों को देते हुए अपने सपने के बारे में खुल कर बताया।कुछ किशोरियों ने हिंसा पर नाटक प्रस्तुत किये जिसमे दिखाया गया कैसे लड़कियो के साथ घरो मे हिंसा होती है और भेदभाव होता है,और उसमे भी समानता के मुद्दे पर व लड़कियो की शिक्षा पर बात की गयी।प्रधानाचार्य एस पी सिंह ने बताया कि मेघावी छात्रों में अवनीश वर्मा,सोनम पटेल, दिव्या, इरामनाज, सुरभी, सोनाली, प्रियंका, मनीष, कोमल, स्वाति, नैंशि, अभिषेक, निशा, लक्ष्मी समेत कई अन्य छात्र छत्राओं को समानित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता कल्पना यादव कृपा शंकर वर्मा के अतिरिक्त इंग्लिश मीडियम की प्रधानाचार्या सुनीता तिवारी शिक्षक गिरजा शंकर उपेंद्र सिंह देवेश चौधरी ब्रेक थ्रू संस्था की मीरा देवी व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।