
मोहनलालगंज। स्वच्छता और सुरक्षा को ध्यान रखते हुए अब लोग फूलों वाली होली खेल रहे हैं। ऐसा ही कुछ मोहनलालगंज के कनकहा स्थित सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के छात्रों में देखने को मिला। जहां पर शुक्रवार के दिन सैकड़ों मेडिकल के छात्रों ने फूलों वाली होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर मौजूद संस्था की सचिव डा. स्नेह लता सिंह ने बताया कि हमें स्वच्छता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फूलों वाली हर्बल होली खेलने की शुरुआत की है। आज पहली बार इस कॉलेज में फूलों वाली होली बच्चों ने खेली है। इस कार्यक्रम में मौजूद संस्था के उपाध्यक्ष श्लोक सिंह नेवी सभी के साथ फूलों वाली होली का आनंद लिया। वहीं इस पूरे कार्यक्रम को इस्कॉन टेंपल की तरफ से आई टीम ने आगे बढ़ाया इस्कॉन टेंपल की तरफ से आई टीम ने होली गीत गाकर बच्चों का मन मोह लिया। यहां पढ़ने वाले बीएएमएस के छात्र छात्राओं ने जमकर फूलों वाली होली खेली।