
निगोहां। शुक्रवार सुबह निगोहां के मदाखेड़ा मोड़ के पास स्थित लाल चारपाई ढाबे के पास एक ट्रक चालक का शव ट्रक के छत से पंखे से रस्सी के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों परिस्थितियों मेलटकता मिला। वहीं सूचना पर पहुंची निगोहा और मोहनलालगंज थाने की पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानपुर देहात थाना डेरापुर जीरेपुर निवासी ट्रक चालक राजेंद्र कुमार उर्फ राजन पाल 37 जो राजस्थान के एक ट्रक मालिक का ट्रक चलाकर अपना जीवन व्यपन करता था। सूचना पाकर पहुंचे चाचेरे भाईकुंवर सिंह पाल ने बताया उनका भाई राजेन्द्र दो माह पूर्व घर से निकले थे और बीते 11 मार्च को वह सतना जिले के पन्ना से एक फैक्ट्री से ट्रक में जीके सीमेंट लोडकर वह लखनऊ के लिए निकला था। शुक्रवार को सुबह राजेन्द्र का शव निगोहां के मदाखेड़ा के पास लाल चारपाई ढाबे के सामने उसी के ट्रक के छत में लगे पंखे से रस्सी के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों परिस्थितियों मेलटकता मिला। पीछे से आ रही कंपनी की ट्रक चालक ने ट्रक खड़ा देखा तो वह रुका और ट्रक में झांककर देखा दंग रह गया जिसके बाद उसने मृतक के परिवारीजनो को सूचना देने के साथ स्थानीय। पुलिस को सूचना दी।वहीं सूचना पाकर पहुंची मोहनलालगज की ने घटना स्थल निगोहां बताया जिसके बाद पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।