
निगोहां/आदर्श आचार संहिता लागू होते ही शनिवार शाम पुलिस एक्शन में दिखी देर शाम एसीपी मोहनलालगंज राधारमण सिंह व प्राभारी निरीक्षक निगोहां अनुज तिवारी भारी भरकम पुलिस बल के साथ निगोहां कस्बा मदापुर मोड़ व हाइवे किनारे चौराहों से लेकर गांव गांव पहुचकर विभिन्न दलों की होडिंगो बैनर पोस्टरों को हटवाते रहे । वही कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने स्वमं अपने अपने होंडिंग व बैनर पोस्टर उतार लिया।