
लखनऊ।नंदौली मजरा बरगदिहाखेड़ा गांव की यशोदा, कमलेश कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने डीसीपी को शिकायती पत्र देये हुये बताया कि उनके गांव में रहने वाली एक महिला का समाजिक विवाह नही हुआ पर उसके तीन पुत्र हैं। वह महिला गांव के युवकों से अवैध सम्बंध बनाकर उनको प्रताड़ित करती है और झूठे मुकदमो में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर पैसे वसूलती है। वह कई लोगों पर झूठे मुकदमें दर्ज करा चुकी है।वहीं कुछ दिन पहले गांव के एक बुजुर्ग को भी पीटा था और अब प्रधान पति पर दबाब बनाने के लिये उनके खिलाफ झूठे व गलत आरोप लगाते हुये पुलिस से शिकायत कर रही हैं। ग्रामीणों ने उस महिला के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।डीसीपी ने थाना प्रभारी निगोहां को पूरे मामले में गहनता से जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दियें।