
लखनऊ ।।तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने करते हुये सीडीओ अजय जैन व डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दियें।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को शिकायती पत्र देते हुये परसपुर ठट्ठा प्रधान राजवती समेत दर्जनो ग्रामीणो ने बताया उनके गांव में स्थित कब्रिस्तान की सुरक्षित भूमि समेतखाद के गड्ढे दर्ज सरकारी भूमियों पर कानूनगो व हल्का लेखपाल की शह पर दर्जन भर लोगो पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण करा रहे है। पूर्व में एसडीएम समेत सम्पूर्ण समाधान दिवसो में कई शिकायतो के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल व काननूगो ने बिना सरकारी जमीन की नाप किये आबादी बताते हुये बिना निर्माण रुकवाये मौके से चले आये।ग्रामीणो ने हल्का लेखपाल पर घूस लेकर सरकारी जमीनो परकब्जा कराने का आरोप भी लगाया है। डीएम ने एसडीएम को जांच कर सुरक्षित सरकारी जमीनो से तत्काल अवैध कब्जा हटवाये जाने जाने के निर्देश दियें। दूसरी शिकायत एडवोकेट मुन्नालाल यादव निवासी मलौली ने करते हुये बताया उनके गांव में आबादी से सटे सरकारी चकमार्ग पर दबंगो ने कब्जा कर पक्का निर्माण व लोहे के राड गांड दिये है। उक्त चकमार्ग पर अवैध कब्जे से पानी का निकास व रास्ता अवरूद्ध है। पूर्व में कई शिकायतों के बाद भी चकमार्ग से अवैध कब्जा नही हटाया गया। डीएम ने एसडीएम को चकरोड की पैमाईश कराकर अवैध कब्जा तत्काल हटवाये जाने के निर्देश दिये।