
लखनऊ। मोहनलालगंज में शनिवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां भर्ती कर घायलों का इलाज जारी हैं। उन्नाव के मौरावां के चिन्नाखेड़ा निवासी मनीष यादव अपने भांजे अंकुश यादव के साथ शनिवार की रात साढे आठ बजे के करीब अपनी पल्सर बाइक से लखनऊ ड्यूटी पर जा रहे थे। दोनो जैसे बाइक से मोहनलालगंज कस्बा पहुंचे ही थे कि अचानक रांग साइड खड़े युवक दीपक ने अचानक से अपनी बाइक मोड़ दी। जिसके बाद दोनों बाइकआपस में आमन-सामने टकरा गयी। दुर्घटना में एक बाइक सवार मामा-भांजे व दूसरी बाइक सवार युवक दीपक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी, जहां भर्ती कर तीनों घायलो का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों बाइको को अपने कब्जे में ले लिया हैं।